अधिकारियों ने छापा मारा 450 करोड़,44 फर्जी खाते, 8 नवंबर के बाद 450 करोड़ रुपए जमा किए गए।


अधिकारियों ने छापा मारा 450 करोड़,44 फर्जी खाते, 8 नवंबर के बाद 450 करोड़ रुपए जमा किए गए। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। इस दौरान यह पाया गया कि बैंक में 44 फर्जी खाते खोले गए थे, जिसमें करीब 450 करोड़ रुपए थे। जानकारी के मुताबिक इन खातों में 8 नवंबर के बाद 450 करोड़ रुपए जमा किए गए।इससे पहले सोमवार (5 दिसंबर) को कालाधन सफेद करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित बैंक ब्रांच में काम करने वाले दोनों मैनेजर पर 40 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद करने का आरोप है।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबको बताये
जय हिंद जय भारत , भारत माता की जय

अधिकारियों ने छापा मारा 450 करोड़,44 फर्जी खाते, 8 नवंबर के बाद 450 करोड़ रुपए जमा किए गए। अधिकारियों ने छापा मारा 450 करोड़,44 फर्जी खाते, 8 नवंबर के बाद 450 करोड़ रुपए जमा किए गए। Reviewed by Faadu Tech on 01:02 Rating: 5

No comments