2000 रुपये की करेंसी को भी वापस ले लिया जाएगा। ,500 का नोट सबसे बड़ी करेंसी होगी।


भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था में 500 का नोट सबसे बड़ी करेंसी होगी। क्येंकि अगले पांच साल में 2000 का नोट भी बंद हो जाएगा। यह दावा संघ से जुड़े आर्थिक विचारक एस गुरुमूर्ति ने किया है। गुरुमूर्ति ने दावा किया कि 500 और 1000 के नोट को बंद करने केफैसले के बाद नकदी संकट को कम करने केलिए ही 2000 रुपये के करेंसी जारी किए। जाहिर तौर पर यह स्थाई नहीं है और अगले पांच साल के अंदर 1000 रुपये की करेंसी की तरह ही 2000 रुपये की करेंसी को भी वापस ले लिया जाएगा। 

RSS ideologue Gurumurthy said that the newly issued Rs 2,000 currency note is a 'stopgap arrangement' to tide over the cash crunch after demonetisation. He said the banks would be asked to hold back Rs 2,000 notes and will replace them with lower denomination notes in next 5 years. 

2000 रुपये की करेंसी को भी वापस ले लिया जाएगा। ,500 का नोट सबसे बड़ी करेंसी होगी। 2000 रुपये की करेंसी को भी वापस ले लिया जाएगा। ,500 का नोट सबसे बड़ी करेंसी होगी। Reviewed by Faadu Tech on 01:05 Rating: 5

No comments