अगर आप ATM/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह वीडियो जरुर देखिये

अगर आप ATM/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह वीडियो जरुर देखिये

आजकल हर कोई एटीएम कार्ड यानि डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में वो धोखा खा जाते हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
आम तौर पर आजकल ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट्स या मोबाइल वॉलेट पर जब आप Debit और Credit कार्ड के जरिए एक बार पेमेंट करते हैं तो वह आपका कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और वैलेडिटी जैसी जानकारी सेव कर लेते हैं।
अगली बार शॉपिंग करते समय आपका पेमेंट जल्दी से हो जाए इसलिए वह ये जानकारियां सेव कर लेते हैं।
दूसरी बार शॉपिंग करते समय आपको सिर्फ सीवीवी डालना होता है।
कभी भी अपना कार्ड Online Shopping वेबसाइट पर सेव न करें।
सीवीवी अगर कोई जान ले तो उसका बेजा इस्‍तेमाल आसानी से कर सकता है।
यदि आपका एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी हो जाता है/खो जाता है और इस कार्ड से किसी प्रकार का लेन-देन किया जाता है तो इसका यह अर्थ है कि जिस पिन के विषय में सिर्फ आपको जानकारी होनी चाहिए थी वह जानकारी अन्य लोगों को भी है। ऐसी स्थिति में एटीएम पर किसी प्रकार का लेन-देन किया जाता है तो इस नुकसान के लिये आप जिम्मेदार होंगे। लेकिन फिर भी ऐसा होने पर जल्द से जल्द बैंक जाकर या फोन करके अपना कार्ड ब्लॉक कर दें।
ये हैं Debit और Credit से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय

अगर ATM में कार्ड डालने का स्‍लॉट ज्‍यादा मोटा है तो संभल जाएं। यहां स्किमर लगा हो सकता है।
इसके अलावा, कार्ड स्‍लॉट अगर लूज है या कार्ड घुसाने में दिक्‍कत आ रही है तब भी सतर्क हो जाएं।
पिन डालने वाला पैड अगर ज्‍यादा उभरा हुआ हो तो भी गौर करने की जरूरत है।
हमेशा कार्ड स्‍वाइप करने वाली मशीन में पिन छुपा कर डालें।
किसी दूकान या रेस्‍टोरेंट में किसी पर भरोसा करते हुए कार्ड न दें।
कार्ड अपने सामने ओरिजनल मशीन में ही स्‍वाइप कराएं।
विश्‍वास कर कार्ड किसी के सुपुर्द करने का खामियाजा भुगताना पड़ सकता है।
वह कार्ड को स्किमर में भी स्‍वाइप कर सकता है।
बैंक की SMS सर्विस का इस्‍तेमाल करें ताकि कोई ट्रांजेक्‍शन होने पर आपको तत्‍काल सूचना मिल सके।
बेहतर रहेगा कि आप कुछ समयांतराल पर अपनेे कार्ड का पिन बदलते रहें।
मोबाइल फोन में कार्ड के पिन नंबर सेव करना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
कोई भी व्‍यक्ति फोन देखते समय आपका पिन जान सकता है और बाद में उसका बेजा इस्‍तेमाल कर सकता है।

अगर आप ATM/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह वीडियो जरुर देखिये
अगर आप ATM/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह वीडियो जरुर देखिये अगर आप ATM/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह वीडियो जरुर देखिये Reviewed by Faadu Tech on 04:39 Rating: 5

No comments