2000 हजार रुपये का नोट जारी (भारतीय रिजर्व बैंक) 2000 Rs Note Release

2000 हजार रुपये का नोट जारी (भारतीय रिजर्व बैंक) 2000 Rs Note Release

इन दिनों 2000 रुपए के नए नोट की फोटोज सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। अबतक हमारे देश में 1000 रुपए का नोट सबसे बड़ा करेंसी नोट है। दावा किया जा रहा है कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही देश में 2000 रुपए का नोट जारी कर सकता है। हालांकि सरकार और आरबीआई ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।क्या खास है इस नोट में...
- पिंक और व्हाइट कलर के नोटों के बंडल की फोटो शेयर करके इसके 2000 रुपए का नोट होने का दावा किया जा रहा है। 
- देखने में इस नोट की लंबाई और चौड़ाई 1000 रुपए के नोट से थोड़ी बड़ी नजर आ रही है। 
- इसपर भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल का सिग्नेचर प्रिंट है। 
- चर्चा है कि, नोट बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे मैसूर करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किया गया है।
- 2000 रुपए का नोट पानी में जल्दी भीगेगा नहीं। इसके लिए नोट पर एडवांस वॉटर प्रूफिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- आपको बता दें कि, यूरोपीय देशों की करेंसी में इसी तकनीक का इस्तेमाल होता है।

कब होगा लॉन्च

- कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि, दो हजार के नोटों की प्रिंटिंग मैसूर के प्रिंटिंग प्रेस में हो चुकी है और नोटों को वहां से डिस्पैच किया जा चुका है।
- नोट की लॉन्चिंग कब होगी इसके लेकर आरबीआई ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है। न तो सरकार ने और न ही केंद्रीय बैंक ने इसकी कोई पुष्टि की है।
- भारत में करेंसी नोट और सिक्कों की छपाई व ढलाई सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SMPCIL) की 8 इकाइयों में की जाती है। 
- चर्चा है कि इस साल के अंत तक या फिर 2017 की शुरुआत में 2000 रुपए का नोट लॉन्च कर दिया जाएगा।

वायरल हुई फोटोज
- 2 हजार के नए नोट की फोटोज फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो गई है। अब तक कई हजार लोगों ने इसे शेयर किया है।
- कुछ इसे फेक बता रहे हैं तो कुछ इसे प्रिंटिंग प्रेस से लीक फोटोज बता रहे हैं। 
- एक्सपर्ट ने ब्लैक मनी पर लगाम लगाए जाने को लेकर कहा था कि सरकार को बड़े नोटों पर रोक लगानी चाहिए। 
- बाबा रामदेव भी बड़े करेंसी नोट पर रोक लगाने की बात कह चुके हैं।


पहले छपता था 10,000 रुपए का नोट

- 1938 में आरबीआई 10,000 का नोट छापती थी, जो बाद में 1946 में बंद कर दिया गया।
- आरबीआई ने दोबारा 1954 में 10,000 का नोट छापना शुरू किया और इसे 1978 में दोबारा बंद कर दिया गया। 
- नोट छापने में उपयोग होने वाला कागज कपास और कपास रेशे से बना होता है।
कहां छपते हैं नोट

- देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल(मिंट) और एक पेपर मिल है।
- नोट प्रेस मध्य प्रदेश के देवास, महाराष्ट्र के नासिक, पश्चिम बंगाल के सालबोनी और कर्नाटक के मैसूर में हैं।
- 1000 के नोट मैसूर में छपते हैं। देवास की नोट प्रेस में एक साल में 265 करोड़ नोट छपते हैं।
- इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए के नोट शामिल हैं। देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग किया जाता है।
- मप्र के ही होशंगाबाद में सिक्युरिटी पेपर मिल है। नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं। जबकि टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं।

2000 Rupees Currency Note is rolled out by Reserve Bank Of India today.

₹2000 Rupees Note COMING SOON Confirms RBI | Indian 2000 Rs Note Pics Going Viral in Social Media | 2000 Rupees Note Photos/Video

India is all set to add one more denomination to its currencies shortly. The Reserve Bank of India (RBI) will be issuing Rs 2,000 currency notes, the highest to come into circulation, even as some experts feel high-value denominations should be discontinued to curb black money.

The printing of these notes has been completed at the Mysore currency printing facility. The notes are being despatched, the BusinessLine reported, citing sources. The daily added that neither the Indian government nor the central bank confirmed the development.

As per the reports, the Reserve Bank of India, RBI is planning up to issue the RS 2000 currency note. It is learnt that it may be implemented from February month of next year after the announcement of union budget by the union finance minister Arun Jaitley. It is also learnt that the printing process of these notes has already started at the Mysore currency printing facility centre.

For more latest hot and happening news subscribe @ https://www.youtube.com/c/FaaduTech?s...
2000 हजार रुपये का नोट जारी (भारतीय रिजर्व बैंक) 2000 Rs Note Release 2000 हजार रुपये का नोट जारी (भारतीय रिजर्व बैंक) 2000 Rs Note Release Reviewed by Faadu Tech on 04:53 Rating: 5

No comments